बिहार को नक्सल मुक्त राज्य बनाने के लिए लंगुराही में बनने वाले CRPF कैम्प की रखी गई आधारशिला, डीएम-एसपी ने डाली नींव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद और गया से नक्सलियों का खात्मा कर बिहार को नक्सल मुक्त राज्य बनाने के संकल्प के साथ मदनपुर के लंगुराही में स्थापित किए जाने वाले CRPF कैम्प की आज आधारशिला रखी गयी। विधि विधान के साथ जिले के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांन्तेश कुमार मिश्र तथा सीआरपीएफ 205 बटालियन के कमांडेंट कैलाश ने नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले इस इलाके में इसकी नींव डाली।

हालांकि, नक्सलियों ने कैम्प नहीं बनने देने को लेकर भरपूर विरोध किया। यहां तक कि उनके द्वारा प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आकर एक डिप्टी कमान्डेंट के साथ साथ सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हो गये थे। बावजूद सुरक्षा बलों के हौंसलों में कोई कमी नहीं आई।

इस मौके पर कमान्डेंट कैलाश ने बताया कि इस कैम्प की स्थापना के बाद गया तथा औरंगाबाद जिले के बीच नक्सलियों के मूवमेंट पर रोक लग जायेंगी। उन्होनें कहा कि अगले दो साल में इन दोनों जिलों से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।इसी के साथ बिहार एक नक्सलमुक्त राज्य बन जायेगा।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article