बिहार को मिली बड़ी सौगात, सत्तरघाट महासेतु का सीएम ने किया उद्घाटन

Sanjeev Shrivastava

पटनाः राजधानी पटना से सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा कई अन्य मंत्री मौजूद रहे। बता दें कि सत्तरघाट महासेतु से  6 जिलों की 40 लाख आबादी को बड़ा फायदा मिलेगा। बता दें कि 400 करोड़ की लागत से ये पुल और बाइपास सड़क का निर्माण किया गया है। बता दें कि नवनिर्मित पुल का निर्माण गंडक नदी पर 263.47 करोड़ की लागत से बने इस पुल के चालू होने के बाद अब पटना से मसरख होते हुए रक्सौल तक सीधा रास्ता उपलब्ध हो गया है।

ये भी पढ़ेंः- राजधानी पटना में फिर हुआ अपहरण, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल ?

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये बिहार के लिए एक बड़ी उपल्बधि है। इससे बिहार के लोगों को बड़ी आवागमन में फायदा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है।

ये भी पढ़ेंः- मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिनों तक होगी जबरदस्त बारिश

बता दें कि शिलान्यास के आठ साल बाद ये पुल बनकर तैयार हुआ है। यह पुल सारण और तिरहुत प्रमंडलों को जोड़ने में अपनी अहम भुमिका निभाएगा। बता दें कि 20 अप्रैल 2012 को मुख्यमंत्री ने नारायणी नदी (गंडक को नारायणी नदी भी कहते हैं) पर सत्तरघाट महासेतु का शिलान्यास किया था। 1 हजार 440 मीटर लंबे पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है। यह पुल गंडक नदी पर बैकुंठपुर से चकिया को जोड़ा गया है। इससे सीवान, छपरा, गोपालगंज होते हुए नेशनल हाइवे 28 के जरिए उत्तर बिहार के जिले आपस में जुड़ गए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान सत्तर घाट पुल के साथ लखीसराय बाइपास का उद‌्घाटन किया है। इस बाइपास सड़क का निर्माण 146.31 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है।

Share This Article