सु्प्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोरोना चुनाव टालने के लिए कारण नही हो सकता, जब चुनाव आयोग ने अभी तक नोटिफिकेशन नही जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को यह नही कह सकता कि क्या करना है, क्या नही करना है
नई दिल्ली। बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को टालने की मांग कर रहे राजनीतिक दलों को तगड़ा झटका लगा है। मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस पर फैसला नहीं ले सकती है। वह इसके लिए चुनाव आयोग के पास जाएं।
राजद, लोजपा सहित कई राजनीतिक दलों ने बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला दिया था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई की।
कोर्ट ने कहा – अभी चुनाव संबंधी कोई अधिसूचना जारी नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी चुनाव संबंधी कोई अधिसूचना भी नहीं जारी हुई है, ऐसे में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते। वह इस मामले में चुनाव आयोग के पास अपील करें। सु्प्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोरोना चुनाव टालने के लिए कारण नही हो सकता, जब चुनाव आयोग ने अभी तक नोटिफिकेशन नही जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को यह नही कह सकता कि क्या करना है, क्या नही करना है। चुनाव आयोग सभी चीजो का ध्यान मे रखकर फैसला लेगा।