बिहार चुनाव में लोजपा सेक्युलर NDA को देगी टक्कर, सरकार के 15 सालों की विफलता को बनाएगी मुद्दा !

Sanjeev Shrivastava

KHAGARIA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा सेक्यूलर पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। जिसको लेकर खगड़िया, गोगरी में जनसंवाद कार्यक्रम करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी।

दरअसल बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा सेक्युलर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ० सत्यानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसको लकेर उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। क्योंकि नीतीश सरकार बिहार की जनता को ठगने का काम कर रही है। जिसको लेकर इस बार बिहार चुनाव में नीतीश सरकार के खिलाफ लोजपा सेक्युलर पार्टी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का काम करेगी और नीतीश सरकार को जमकर टक्कर देगी।

इसके साथ ही पार्टी के एजेंडों को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी सरकार बिहार में बनती है तो किसानों से लेकर युवाओं तक का सीधा रोजगार का साधन मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी की जीत हुई और हमारी सरकार बनती है तो तीन महीनों के अंदर सरजमीन पर काम दिखेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे शर्मा ने कहा की लोजपा सेक्यूलर पार्टी तीसरी फ्रंट बनकर बिहार में उतरेगी ओर सरकार बनायेगी। उन्होनें जोर देकर कहा लोजपा सेक्यूलर पार्टी गरीब, गुरवो, अतिपिछड़ों, दलितों को अधिकार के साथ साथ रोजगार एवं नौकरी मुहैया करायेगी। साथ ही सरकार बनने के बाद सबको समानता की अधिकार का भी वादा किया है।

वहीं विधानसभा चुनाव में सीट बटवारें को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि परवत्ता एवं बैलदोर विधानसभा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी के रुप में परवत्ता विधान सभा क्षेत्र से सैनिक प्रकोष्ट के राष्टीय अध्यक्ष कैप्टन सिकन्दर शर्मा की उम्मीदवारी घोषित की जाती है, साथ ही बैलदोर विधान सभा क्षेत्र से लोजपा सेक्युलर अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष अफरोज आलम की उम्मीदवारी पर मुहर लगाया है। वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे के दौरान जनता ने पार्टी अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article