पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। जहां महागठबंधन में अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं हो सका है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं एनडीए में प्रमुख सहयोगी पार्टी लोजपा ने चुनाव में 42 सीटों की मांग की है। लोजपा की मांग से साथी पार्टी भाजपा-जदयू की परेशानी बढ़ने की बात कही जा रही है।

बिहार चुनाव के लिए लोजपा ने सीटों को लेकर अपनी दावेदारी पेश करते हुए 42 सीटों पर दावा ठोक दिया है। प्रवक्ता संजय सिंह ने दावेदारी ठोकते हुए कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें पहले ही आश्वस्त कर दिया है की जितनी सीटों पर हमने 2015 में चुनाव लड़ा था उतने पर हीं लड़ेंगे। संजय सिंह ने गठबंधन में सीटों के गणित को समझाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में लोजपा और भाजपा का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहा था लेकिन जेडीयू एक सीट हारी थी। इस आधार पर लोजपा को 42, भाजपा को 105 और जेडीयू को 96 सीटें मिलनी चाहिए।

जदयू को होगी सबसे ज्यादा परेशानी
पिछले कुछ समय से लोजपा अध्यक्ष लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। जिसका एक प्रमुख कारण चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर भी कहा जा रहा है। जबकि बिहार में जदयू ही एनडीए को लीड करती रही है। जाहिर है कि जदयू अपने सीटों में किसी प्रकार की कटौती नहीं करना चाहती है