बिहार चुनाव से पहले खुनी खेल, गोपालगंज में एक बार फिर RJD नेता को मारी गोली

Sanjeev Shrivastava

KUMAR DHANANJAY

गोपालगंज: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है. दरअसल इस बार राजद के नेता को निशाना बनाया गया है. गोपालगंज में अपराधियों ने आरजेडी नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है घटना नगर थाना कुकुरभुखा गांव की है.

घटना गुरुवार सुबह सात बजे के आस पास की है. जब अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता और कुख्यात अपराधी सुरेश यादव को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल सुरेश यादव को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सुरेश यादव को गोरखपुर रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि सुरेश यादव गुरुवार की सुबह अपने घर के बहार टहल रहे थे. तभी पल्सर बाइक पर सवार एक अपराधी ने ताबड़तोड़ उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें सुरेश यादव को तीन गोली लगी और वो वहीं फर्श पर गिर गए और अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

घायल राजद ने को आनन फानन में घरवालों और स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहा उनकी नाजुक हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक सुरेश यादव को तीन गोलियां लगी हैं जिसमें एक गोली सीने में, दो गोली कंधे में लगी है। बता दें कि सुरेश यादव दो दशक से अपराध की दुनियां में रहे। सुरेश यादव के ऊपर , अपहरण , हत्या, डकैती , रंगदारी , इंस्पेक्टर को गोली मारने और जबरन जमीन कब्ज़ा करने के संगीन आरोप हैं। आपराधिक मामलों में 7 साल तक जेल में भी रह चुके है। जेल से निकलने के बाद राजनीतिक से जुड़ गए थे और गरीबों की मदद भी कर रहे थे।

सुरेश यादव rjd नेता है. वो नगर थाना के कुकुरभुखा गांव के रहने वाले हैं। सुरेश यादव की पत्नी मकसूद पुरपंचायत की मुखिया भी रह चुकी है
सुरेश यादव के दो लड़के है अमित यादव जो कि राजद का छात्र जिलाध्यक्ष है तो दूसरा संदीप यादव मानिकपुर पंचायत का पैक्स अध्यक्ष है.

कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज के दौरे पर थे तब सुरेश यादव का तेजस्वी यादव के साथ सर्किट हाउस का एक फोटो खूब वायरल हुआ था जिसको लेकर तेजस्वी यादव की खूब किरकिरी भी हुई थी जिसके बाद सुरेश यादव को दर किनार करते हुए उनके बड़े बेटे अमित यादव को राजद का छात्र जिलाध्यक्ष बनाया गया था.

वही इस घटना के बाद राजद नेत्री सुनीता यादव ने वर्तमान सरकार के राज बेलगाम में अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोला साथ ही जिला प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की है।

Share This Article