भागलपुर,ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा महासमिति सहित चेंबर के लोगों के साथ बैठक की गई। जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान लगने वाली भीड़ से लोगों को कम परेशानी हो उसका लेकर किस तरह के उपाय किए जाने चाहिए इसको लेकर चर्चा की गई और व्यापारियों के द्वारा कई तरह के सुझाव दिए गए। वही सबसे बड़ी समस्या विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन समस्या को दूर करने के लिए व्यापारियों के द्वारा मेयर से आग्रह किया गया। वहीं उनसे अपील की गई है कि शोभायात्रा के दौरान जिस रूट से शोभा यात्रा निकलते हैं उस रास्ते पर विद्युत तारों को अंडर ग्राउंड कर दिया जाए। जिससे यह समस्या दूर हो जाएगी। व्यापारियों का कहना था कि लंबे समय से यह मांग व्यापारी करते आ रहे हैं लेकिन आज तक की समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। हर एक बार आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है।