News PR Live
आवाज जनता की

बिहार छोड़ केंद्र पहुंचेंगे नीतीश कुमार,’देश मांगे नीतीश कुमार’ पोस्टर के मायने जानिए।।

नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं,वे पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं।जेडीयू की ओर से कहा गया कि सीएम नीतीश कुमार लगातार अन्य पार्टियों के नेताओं से संपर्क में हैं और बहुत जल्द दिल्ली जाने वाले हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR LIVE PATNA : देश मांगे नीतीश कुमार, ऐसा हम नहीं जेडीयू कार्यकर्ता कह रहे हैं। जेडीयू के कार्यकर्ता ये दावा कर रहे है की अब देश को नीतीश कुमार  का इंतजार है। दरअसल, बीते दिनों हुई जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में झारखंड से आए कार्यकर्ताओं ने नए साल का कैलेंडर तैयार करवाया है। कैलेंडर में नीतीश कुमार की पगड़ी वाली तस्वीर लगी है। नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कैलेंडर लिखा हुआ है ‘देश मांगे नीतीश कुमार’। इस पोस्टर के साथ सवाल भी उठने लगे कि क्या अब नीतीश कुमार केंद्र पर फोकस करने जा रहे। क्या नीतीश अब सही मे तेजस्वी के लिए बिहार का रास्ता खाली कर देंगे ?

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कैलेंडर को बांटा भी गया। कैलेंडर में साफ-साफ लिखा है कि स्वच्छ प्रतिभा, सुशासन और संयमी नेतृत्व। नीतीश कुमार की यही पहचान है। उन्होंने बिहार का कायापलट किया। महिलाओं को सुरक्षित किया। युवाओं को भरोसा दिया। अब देश को नीतीश कुमार का इंतजार है।

- Sponsored -

- Sponsored -

कैलेंड पर जो कुछ भी लिखा हुआ है, उसका सार यही है कि नीतीश कुमार को देश का पीएम बनाया जाए। जेडीयू भी इसी मुहिम को आगे बढ़ा रही है। हालांकि नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं,वे पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। हालांकि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में विपक्षी एकता पर चर्चा की गई। साफ-साफ संदेश दिया गया कि अगर 2024 में बीजेपी को हराना है तो सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना ही होगा।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू नेताओं ने कहा कि हाल में हुए चुनावों के ट्रेंड से साफ हो गया है कि बीजेपी को जिन राज्यों में आमने-सामने की लड़ाई का सामना करना पड़ा, वहां उसकी हार हुई। ऐसे में विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। जेडीयू की ओर से कहा गया कि सीएम नीतीश कुमार लगातार अन्य पार्टियों के नेताओं से संपर्क में हैं और बहुत जल्द दिल्ली जाने वाले हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.