NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाची पर खंती से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही। घटना देव थाना क्षेत्र के नरची गांव की है।
जानकारी के मुताबिक मामूली से जमीनी विवाद को लेकर भतीजा ने अपने चाची चाचा दादा और फूफा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें भतीजा ने चाची पर खंती से कई बार वार कर मार दिया। इस घटना में घायल सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा। इधर घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट