NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग के ज़रिए गृह क्षेत्र नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ़ पहुंचे। जहां एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। बता दें कि वह स्व. डॉ अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि में शामिल हुए और उन्हें श्रधांजलि दी।
बिहार राज्य आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण सदस्य मनीष वर्मा के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी साथ में मौजूद रहे। सीएम हवाई मार्ग से बिहार शरीफ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अशोक वर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी। उनके पैतृक आवास पर परिजनों से मुलाक़ात करने गए। आज के कार्यक्रम के दौरान भी मुख्यमंत्री के सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया। बता दें कि दो बार वह टारगेट हो चुके हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा