NEWSPR डेस्क। जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के बभना इलाके में बुधवार को तालाब में डूबने से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी वह खेलते खेलते घाट के पास तालाब किनारे चली गई। जिस दौरान ही उसका पैर फिसल गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।
बच्ची का पहचान बभना गांव के रहने वाले सत्येंद्र मांझी की 8 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई। बताया जा रहा कि बच्ची खेलने गई थी। इसी दौरान खेलते-खेलते बभना स्थित हनुमान तालाब घाट के पास चली गई और पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मैं गिर गई। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अपनी बच्ची को घर के आसपास ना देख इधर-उधर खोजबीन करना शुरू कर दिया तो काफी खोजबीन के बाद उसका शव तालाब से बरामद किया गया।
जिसके बाद परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में उसे लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से बच्ची के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट