NEWSPR डेस्क। भागलपुर के शाहकुंड अकबरनगर मुख्य मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे चल रही महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन वर्षीय पुत्र घायल हो गया। जिसके बाद सड़क पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
मृतक की पहचान शाहकुंड के हरनौत पंचायत के जुवाखर गांव निवासी मोहम्मद नौरेज की तीस वर्षीय पत्नी बीबी नसरीन के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान बीबी नसरीन की 3 वर्षीय पुत्र आर्यन के रूप में हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। जाम की सूचना पाकर शाहकुंड, बाथ, अकबरनगर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर तीन घंटे के बाद जाम को हटवाया।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिह भागलपुर