बिहार: तेज हथियार से युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव स्थित चवर में अपराधियों ने एक युवक की गले में तेज हथियार से घोप कर हत्या कर दी। बता दें कि यह घटना शनिवार सुबह की है। वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

मृतक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी स्व.हीरा राय के पुत्र गोलू कुमार(19वर्ष) के रूप में कई गयी है। वह उच्च माध्यमिक विद्यालय परसा में इंटरमीडिएट का छात्र था। डेरनी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी है। चवँर में युवक की शव होने की सूचना पर स्वजन घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान के बाद परिजनों में चीख पुकार को देख लोगों की आंखे नम हो गयी।

दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने चवर से खाट पर शव को लेकर तुला ब्रह्म एसएच 73मुख्य मार्ग  पर शव को रख व टायर जला कर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। जिस कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें गयी। वही राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया महेश राय, निवर्तमान वार्ड पार्षद अशोक कुमार उर्फ चैन,शिक्षक रविन्द्र राय,श्रवण कुमार साह, राजद नगर अध्यक्ष जयलाल राय,के सहयोग से प्रदर्शनकरियो को समझा बुझा कर जाम हटवाया व 45 मिनट बाद यातायात बहाल हुआ।व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार युवक की हत्या चार से पांच लोगों ने मिलक की। उन्होंनेर पहले गले दबाया फिर गले मे तेज हथियार से घोप कर हत्या करने की बात कही है। हालांकि कुछ लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला भी बताते नजर आने लगे। घटना को लेकर मा शकुंतला कुवर बहन एकता कुमारी चाचा उमेश राय आलोक राय,रमेश राय,रविन्द्र राय,कामेश्वर राय,मोख्तार राय, का रो रो कर बुरा हाल है।वही पूरे गांव में मातम है।

Share This Article