बिहार: दिन दहाड़े ग्लोबल कंपनी के कर्मी से लूटपाट, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने की आगजनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा में दिन दहाड़े ग्लोबल कंपनी के कर्मी से बाइक व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार डीहटोला के पास की है। गरुवार को बाइक सवार तीन बदमाश हथियार का भय दिखाकर ग्लोबल कंपनी के कर्मी से बाइक व मोबाइल लूट फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों से समझा कर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन बाद यातायात बहाल करवाया। ग्लोबल कंपनी में कार्यरत मधेपुरा जिला निवासी धनंजय कुमार गुरुवार को एक अन्य कर्मी संजीव कुमार के साथ बजाज पल्सर बाइक बीआर 43 क्यू 9110 से कंपनी के कार्य हेतु मधेपुरा से बड़सम जा रहे थे। इसी दौरान मंगवार डीहटोला के समीप एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक और मोबाइल फोन लूट लिये। घटना के बाद सभी बदमाश मंगवार गांव की ओर फरार हो गये।

Share This Article