बिहार दिवस पर होगा ये खास आयोजन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देगी बच्चे बुजुर्ग ट्रांसजेंडर समुदाय को ये ट्रेनिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कल 22 मार्च को बिहार दिवस धूम धाम सा मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं सोमवार को इसे लेकर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रेस वार्ता की है। जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत मिश्रा मौजूद रहे। वहींसदस्य मनीष कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बिहार दिवस में होने वाले तमाम कार्यक्रम की जानकारी दी है।

बिहार दिवस पर प्राधिकरण द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। बता दें कि 36 स्टॉल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लगाए हैं। जिसमें बड़ो से लेकर बच्चों तक को आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी जाएगी। रोड दुर्घटना को रोकने के लिए जागरुकता सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा फायर सेफ्टी की जानकारी के लिए स्पेशल स्टॉल लगाए गए हैं। मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी जाएगी। ट्रांसजेंडर समाज के लोगों की भी आपदा से बचाव की जानकारी देंगे।

Share This Article