NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पिता की हत्या का एफआईआर दर्ज करने वाला बेटा ही पिता का हत्यारा निकला । 24 अप्रैल को शामपुर थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से कई जगह वार कर बेरहमी से हत्या हुई थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र के आवेदन पर मृतक के साथ अवैध संबंध में रह रही महिला को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। वैज्ञानिक अनुसंधान में पुलिस ने मृतक के बेटे सहित दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। वहीं दो लोग अभी भी फरार हैं। हत्यारा बेटे ने 70 हजार रुपये में पिता की हत्या करवा कर पिता की रखैल को फंसाने की साजिश रची थी।
बता दें कि मुंगेर में शामपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर लोगाईं में संजय मंडल नामक एक 52 वर्षीय व्यक्ति की सोये अवस्था मे बड़ी बेरहमी से हत्या कर दिया गया था। इस हत्या को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक अपनी रखैल महिला के साथ बरामदे पर चौकी लगाकर सोया हुआ था। हत्यारों ने सबसे पहले सो रहे संजय मंडल पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया और जब संजय मंडल भागने लगा तो सड़क पर पटक कर उसके सर पर कई बार प्रहार करते हुए दोनों हाथों की नस काटकर मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी जग्गुनाथ रैड्डी ने बताया कि मृतक के छोटे पुत्र सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू ने पिता के साथ पांच वर्षों से रह रही महिला सहित चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हत्या कराने का मामला दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके साथ ही इस मामले की गहराईयों से अनुसंधान शुरू किया। वहीं अनुसंधान के क्रम में पुलिस को शक हुआ कि कहीं संजय मंडल की हत्या उसके बेटों ने तो नहीं की। इस आधार पर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीक़े से अनुसंधान आगे बढ़ाया तो जो तथ्य पुलिस के सामने आए वो चौंकाने वाले थे।
पुलिस को पता चला कि जिस दिन ये हत्या हुई। उस दिन असरगंज थाना इलाके के रहने वाले अपराधी इसके घर पर आए थे और घटना के बाद फरार हो गए। जब पुलिस ने इस केस के सूचक सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की, तो पुलिस को जिस बात का शक था। वो अब यकीन में बदलने लगा। सत्यवीर ने पुलिस को बताया कि मेरी मां की मौत छः वर्ष पूर्व आग से जलकर हो गयी थी और माँ की मौत के बाद से ही पिता एक पूनम देवी नाम की शादिशुदा महिला को अपने घर में रखने लगे।
इस दौरान पिता और पूनम देवी दोनों ने मिलकर हमलोगों को घर से भगा दिया और मेरे पिता की संपत्ति को बेचवाकर मौज करने लगी। 11 मई को अपनी शादी के लिए जब घर आया तो अपने पिता की हत्या की प्लानिंग कर दी और असरगंज से तीन अपराधियों को 70 हजार में पिता की हत्या कराने का सुपारी दे डाली। वहीं तीनों आरोपियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कराने की साजिश को अंजाम तक पहुँचा दिया और महिला पूनम देवी पर हत्या कराने का आरोप मढ़ दिया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट