बिहार: पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ संचालक भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कटिहार से है। जहां पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर और एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में कटिहार पुलिस ने छापेमारी कर कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है।

कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव में कई माह से चोरी छिपे मिनी गन फैक्ट्री का धंधा चल रहा था। कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने तीन ऑटोमेटिक पिस्टल तथा भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस को बरामद किया है।

इसके साथ ही पुलिस ने इसके मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article