बिहार पुलिस में काम कर रहे पति-पत्नी के लिये खुशबरी, अब एक ही जिले में ले सकेंगे पोस्टिंग, जानिए प्रक्रिया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस में नौकरी कर रहे दंपत्तियों के लिये अच्छी खबर हैं। अब दोनों पति पत्नी एक ही जिले में ट्रांसफर ले सकते हैं। इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक कोषांग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। अब राज्य सरकार की नीति के तहत ही पुलिस में कार्यरत दंपती या पति-पत्नी में कोई एक भी पुलिस में हैं तो हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि दोनों एक ही जिले में पदस्थापित हों। हालांकि यह तभी संभव होगा जब पति और पत्नी दोनों की सेवा पूरे बिहार में स्थानांतरणीय हो।

विभाग की ओर से कहा गया है कि सरकारी सेवा में कार्यरत केवल उन्हीं पति-पत्नी के मामलों में विचार किया जाता है, जिनमें दोनों की सेवा ट्रांसफरेबल हो। इसके साथ ही पति-पति दोनों के बिहार पुलिस में कार्यरत रहने की स्थिति में एक ही जिला, इकाई में पदस्थापना के लिए दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ उचित माध्यम से सक्षम प्राधिकार को आवेदन देना होगा, तभी दोनों को ऐसे जिले, इकाई में पदस्थापित किया जा सकेगा। जहां वे पहले नहीं रहे हैं। इसके लिए पांच विकल्प दे सकेंगे।

पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के तबादले को लेकर पिछले वर्ष बिहार पुलिस द्वारा नीति बनाई गई थी। इसी के आधार पर पुलिसकर्मियों के तबादले होते हैं। पर पुलिस में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं था। अब पुलिस ने भी सरकारी सेवा में कार्यरत दंपती के स्थानांतरण या पदस्थापन को लेकर नीति तय कर दी है। इसके तहत पति-पत्नी दोनों के बिहार पुलिस में कार्यरत रहने की स्थिति में एक ही जिला या इकाई में तैनाती उनके संयुक्त हस्ताक्षर के साथ दिये गए आवेदन पर ही विचार किया जाएगा। उनके द्वारा दिए गए च्वॉइस के पदस्थापन में यदि कोई एक भी पदस्थापित रहा हो, जिला या क्षेत्र की अवधि पूरी हो चुकी है या जल्द पूरी होनी है तो उन्हें ऐसे किसी जिले या इकाई में तैनात किया जाएगा, जहां वे पहले नहीं रहे हैं।

Share This Article