बिहार पुलिस संविदा चालकों ने राजधानी में काला पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस संविदा चालकों ने आज राजधानी में काला पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया है. सदन से लेकर सड़क तक उनका प्रदर्शन लगातार जारी है. बताते चलें की 200 से अधिक की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से आए पुलिस संविदा चालकों ने प्रदर्शन किया. जो अपने स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक आगामी 31 जुलाई को इनके कार्यकाल की अवधि समाप्त हो जाएगी. अब संविदा चालक मुख्यमंत्री और डीजीपी से अपने पुनः नियुक्ति की गुहार लगा रहे है. बताते चलें की बिहार पुलिस संविदा चालकों ने आज गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समीप स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से गुहार लगाया. संविदा चालकों का कहना था की हम लोग की बहाली फरवरी 2011 में की गई और तमाम नियमों को बहाली में शामिल किया गया था.

इतने साल ड्यूटी देने के बाद विभाग हमें बाहर निकाल रहा है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक आदेश निकाला गया है. जिसमें 31 जुलाई के बाद हम लोग की सेवा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. सरकार से संविदा चालको ने नौकरी स्थायी रखने की गुहार लगाई.

Share This Article