NEWSPR डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ़ शहर के 27 केंद्रों पर आज निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हो रही। जिसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस एग्जाम में 18 हजार 18 अभ्यर्थी शामिल होंगे। डीईओ केशव प्रसाद ने कहा कि इस दौरान किसी भी हाल में किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा दिन भर सभी केंद्रों पर गश्ती दल निरीक्षण करते रहेंगे। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों की हरक़तों पर वीडियोग्राफी से नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में लगे अधिकारियों को अपने ड्यूटी स्थल पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा।
उन सभी लोगों के जिम्मे होगा कि वे किसी भी केन्द्र के आस पास भीड़ इकट्ठा न होने दें। हर उड़नदस्ता टीम के साथ चार-चार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान किसी भी अभ्यर्थी को बिना जांच के प्रवेश के इजाजत नहीं दी जाएगी।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा