NEWSPR डेस्क। वैशाली पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खेसराही अन्तर्गत मुर्गियाचक गांव स्थित चंवर में एक इमली के पेड़ से एक विवाहिता का लटका हुआ शव मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक महिला खेसराही के मुर्गियाचक गांव निवासी संतोष कुमार मांझी की 22 वर्षीय पत्नी सिकल देवी है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पातेपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पातेपुर नगर पंचायत खेसराही के मुर्गियाचक गांव निवासी संतोष मांझी की पत्नी शिकल देवी गुरुवार की अहले सुबह अपने सास से झगड़ा कर घर से गुस्से की हालत में निकली एवं घर से महज एक किलोमीटर दूर गांव के ही चंवर में स्थित इमली के पेड़ में अपने साड़ी का फंदा लगाकर झुल गयी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब कुछ लोग चंवर के तरफ गेंहूँ के फसल देखने के लिए गए थे। जैसे ही लोगों की नजर चंवर स्थित इमली के पेड़ पर झूलते एक महिला के शव पर पड़ी लोग उल्टे पांव भागकर गांव पहुंचे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया।
पेड़ से शव को झूलने की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भारी संख्या में लोग उक्त पेड़ के पास जुट गए. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पातेपुर थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। विवाहिता की पेड़ से झूलता हुआ शव मिलने से गांव एवं आसपास में सनसनी फ़ैल गई।
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला सिकल देवी की बुधवार की शाम अपने ही सास के साथ झगड़ा हुआ था। लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। मृतक महिला के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। इस मामले में मृतक के मायके पक्ष के लोगो ने पातेपुर थाने में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गुहार लगाई। इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि मुर्गियाचक गांव से पेड़ पर झूलते एक महिला का शव बरामद किया गया। शव की स्थिति देखने के बाद प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा। फिर भी पुलिस मामले की गंभीरता से अनुसंधान कर रही।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट