बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से डीएम कार्यालय तक बिहार अधिकार यात्रा के तहत डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीविका दीदियों के अधिकार को लेकर यह अधिकार यात्रा निकाला गया है।
केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा दिए गए हर एक दायित्व को पूरा करने के लिए जीविका दीदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। बावजूद जीविका में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब महिलाओं के हितों की अनदेखी की जा रही है इन्हें मिलने वाली राशि में भी भारी कटौती की जा रही है। सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अभिलंब रोक लगे एवं सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25000 और नियमित हो। मांगे पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है।