NewsPRLive-बिहार प्रशसानिक सेवा के 47 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है. बिहार कर्मचारी आयोग की तरफ से 23 और 24 दिसंबर को तृतीय स्नातक स्तर की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है। इन सभी अधिकारियों को 21 से 24 दिसंबर तक कर्मचारी चयन आयोग में प्रतिनियुक्त किया गया है।
सभी प्रतिनियुक्त कर्मचारी 21 दिसंबर को, हर कर्मचारी चयन आयोग पटना में अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही आयोग के निर्देशानुसार कार्य करेंगे और कार्य समाप्ति के बाद पता अपने पदस्थापन वाले पद का योगदान करेंगे।