बिहार बजट को लेकर बोले पूर्व मंत्री, पूंजीपतियों के हित में बजट, पेश बजट में बिहार की जनता के साथ धोखाधड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार द्वारा पेश बजट पर तरह तरह की प्रक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगो ने बजट को राज्य के हित में बताया तो वही कुछ लोगो ने बजट को छलावा बताया है। वहीं बजट को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने छलावा बताते हुए पूंजीपतियों के हित मे बजट बताया है।

पूर्व मंत्री ने पेश बजट पर बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पेश बजट से जनता को जो उम्मीद थी उसपर सरकार ने गर्म पानी उड़ेल दिया है। बजट में न तो युवाओ के लिए कुछ किया गया है और न ही किसानों का ध्यान रखा गया है। पेश बजट में बिहार की जनता के साथ धोखाधड़ी किया गया है। यह बजट आम लोगों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसी भी वर्ग के लोगों को खास कर आम लोगों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article