बिहार: बड़े अपराध की योजना बना रहे 6 कुख्यात गिरफ्तार, आरोपितों के पास से हथियार भी बरामद, कई मामले में हैं आरोपी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर थाना अंतर्गत छापेमारी की। जिसमें किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे 6 कुख्यात हिस्ट्री सीटर अपराधियों को   भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई अपराधिक मामलों का भी उद्भेदन होगा।

मुंगेर जिला सूचना इकाई को खबर मिली की कई कुख्यात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से प्लान बनाने को जुटे हैं। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर बरियारपुर पुलिस और आसूचन इकाई की गठित एक विशेष टीम के द्वारा बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ओम साई राम लाइन होटल से पास एक सुनसान इलाके में बने अर्धनिर्मित घर में जब देर रात छापेमारी की गई। तो पुलिस ने वहां से 6 कुख्यात किस्म के अपराधी और हिस्ट्री सीटर अपराधी सिट्टू कुमार यादव , भोला सिंह निवासी, फंटुस कुमार , विक्रम यादव  , रोहित कुमार और मोहित कुमार सभी बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी को पकड़ा।

उनको एक देसी पिस्टल, एक पीस मैगजीन सहित, दो देसी कट्टा ,दो पीस  मैगजीन ,  26 पीस जिंदा कारतूस , चार हजार 720 रुपये कैश, पांच मोबाइल फोन और तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए विक्रम यादव के खिलाफ असरगंज, तारापुर, सुल्तानगंज और जमालपुर जीआरपी थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी तलाश लंबे सम से पुलिस कर  रही थी। वहीं गिरफ्तार भोला सिंह, फंटूस कुमार और रोहित कुमार के खिलाफ भी लूटकांड सहित आर्म्स एक्ट का मामला बरियारपुर थाने में दर्ज है। वहीं मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई लूटकांड सहित अन्य कई अपराधिक मामलों का उद्भेदन हो सकता है । जिसको ले पुलिस इन से पूछ टाछ कर रही है ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article