बिहार: बस ने स्कूली छात्र को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में भर्ती, गुस्साए लोगों ने की बस में तोड़-फोड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में स्कूल जा रहे छात्र को सवारी बस ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना फेशर थाना क्षेत्र के बसडीहा हाई स्कूल के पास की है। बताया जा रहा कि छात्र पीयूष कुमार अहले सुबह अपने घर से निकलकर स्कूल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही सवारी बस ने रौद दिया।

जिससे छात्र बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। इधर छात्र की हालत चिंताजनक बताई जा रही।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर सवारी बस में तोड़ फोड़ करते हुए स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article