बिहार: बालू उठाव वाले गड्ढे में मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी, लोगों ने बालू के अंदर दबने से मौत की जताई आशंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के शेरघाटी शहर के मिल्की बाग मोहल्ला के पास बुढ़िया नदी में बालू उठाव के बाद उभरे गड्ढे में डूबने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला 50 वर्षीय मालती देवी लोहार टोली मोहल्ला की रहने वाली थी। वह 7 मई 11:00 बजे दिन से लापता थी।

वहीं 3 दिनों बाद महिला का शव बालू उत्खनन के बाद उभरे गड्ढे में जमा पानी में जानवर चराने वालों को दिखा। पानी में महिला का शव देखने के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई। महिला के परिवार वालों एवं आसपास के लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

इधर महिला की मौत की खबर के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। विदित हो कि नदियों से बालू माफिया एवं ठेकेदार के द्वारा बेतरतीब तरीके से अनियंत्रित गड्ढा कर बालू उठाव के कारण मोरहर एवं बूढ़ी नदी में जहां के तहां जानलेवा गड्ढा बन गया है। जिससे हमेशा हादसा की आशंका बनी रहती है। उक्त नदी में उभरे गड्ढों में डूबने से अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों की जानें भी जा चुकी है लेकिन अब तक इस पर किसी का ध्यान नहीं गया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article