बिहार: बिजली चोरी मामले में विभाग की सख्ती, लोड शेडिंग एवं चोरी से बिजली जलाने वालों की धर-पकड़ जारी, आम जनता उठा रही ये समस्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में बिजली विभाग लगातार छापेमारी कर लोगों के मीटर की लोड शेडिंग एवं चोरी से बिजली जलाने वालों की धर पकड़ कर रही है। विभाग के इस अभियान के कारण लाखों रुपये राजस्व भी प्राप्त हो रही। मगर विभाग को इस बात की चिंता नही है कि जो ग्राहक रेगुलर बिल का भुगतान कर रहे, उनके घरों तक सही तरीके से बिजली पहुंचाने मे वह कितना सफल है।

बिजली विभाग की उदासीनता से औरंगाबाद शहर के वार्ड संख्या 13 के आजाद नगर मुहल्ले के लोग पिछले चार दिनों बिजली की समस्या से गुजर रहे हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई सुधार न होता देख मुहल्ले के लोग अब आंदोलन के मूड में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्ले मे स्थित ट्रांसफार्मर से कभी ज्यादा तो कभी कम बिजली प्राप्त हो रही है जिसके कारण न तो पंखा चल पा रहा है और न ही मोटर।

ऐसे मे लोगों का इस भीषण गर्मी मे जीना मुहाल हो गया है. अधिक वोल्टेज आने के कारण टीवी, फ्रिज, पंखा, कूलर,बल्ब सभी उड़ गए। जिससे कई घरों के लोगों को हज़ारों रुपये की क्षति पहुंची है। बिजली सुधार के लिए विभाग को कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन अधिकारियों कानों में जू तक नहीं रेंगी। आंदोलन का इस बीच समस्या के निवारण के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया जाएगा। यदि बिजली की लोड शेडिंग मे सुधार नहीं हुआ तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article