NEWSPR डेस्क। गया के छोटकी डेल्हा न्यू कॉलोनी रोड नंबर 1 मोहल्ले के लोगों की जान बिजली विभाग के एक कर्मी के तानाशाही के कारण खतरे में पड़ गई है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि बिजली विभाग के एक कर्मी राकेश अपने निजी स्वार्थ के लिए टूटी मस्जिद से किड्स पब्लिक स्कूल तक 11000 केवी की ओवरहेड तार के पुराने रूट को बदलकर घनी आबादी वाली गली से मकान से सटा कर ले जा रहे हैं।
जिससे लोगों की जान हलकान हो रही है। लोगों को बच्चे एवं जान माल के नुकसान होने का डर है। इस खतरे से लोगों की रात की नींदें उड़ गई है और भयभीत हो रहे। मोहल्ले वासियों का कहना है कि स्वार्थवस बिजली विभाग के कर्मी जबरदस्ती अपनी जमीन की तरफ से रूट हटाकर 11000 वोल्ट की तार इधर से ले जा रहे।
मना करने पर उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने व देख लेने की धमकी दे रहे। मामला गंभीर देख कर मोहल्ले वासियों को भयाक्रांत देख सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू उर्फ रवि वर्णवाल ने इलाके का जायजा लिया और अविलंब 11000 वोल्ट के तार पहले के रास्ते से ही ले जाने और लगाए गए पोल को हटाने की जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग कर रहे हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि विभाग को बताने पर भी अधिकारी कुछ नहीं सुन रहे हैं।
गया से मनोज की रिपोर्ट