बिहार बीजेपी तरफ से 23 अगस्त को लेकर वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
बता दें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल तरीके से 23 अगस्त को होने वाली थी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के अध्यक्ष बनने के बाद साथ ही प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा के बाद यह पहली बैठक होने वाली थी और इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू लोजपा के साथ समन्वय पर भी विचार विमर्श होना था.
बताया ये भी जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति भी इस बैठक में बन सकती थी. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की तरफ से कार्यसमिति की बैठक काफी अहम मानी जा रही थी लेकिन ऐन वक्त पर बैठक को स्थगित कर दिया गया हालांकि इस बैठक के स्थगित करने का अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया है।