बिहार बीजेपी प्रभारी ने राजद पर बोला हमला, कहा जंगल राज को दोहराना चाहते हैं तेजस्वी

Sanjeev Shrivastava

PATNA: कोरोना काल के बीच बिहार में आज दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी को नया नारा दिया ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’

इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस वर्चुअल कंप्लेन का विरोध राजद कर रहा है. वह बताएं कि वह खुद डिजिटल मोड में है या नहीं. फेसबुक टि्वटर डिजिटल मीडिया वर्चुअल है या फिजिकल है.

हमला बोलते हुए उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में लालू राबड़ी के जंगल राज में जो बातें होती थी। उन्हीं बातों को तेजस्वी यादव दोहराने की कोशिश कर रहे हैं।यादव ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बताना चाहिए लालू यादव के 15 साल के शासन काल में बिहार कितना पिछड़ा था। भूपेंद्र यादव ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड भाजपा और लोजपा की गठबंधन में ही बिहार का विकास को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

बिहार प्रभारी ने राजद के खिलाफ बड़ा हमला करते हुए चुनाव के लिए नारा भी जारी किया है।

हम कहते हैं, बिहार बढ़े। RJD कहती है, केवल ‘अपना परिवार’ बढ़े।
हम कहते हैं बिहार सुरक्षित। RJD कहती है ‘परिवार’ पल्लवित-पुष्पित।
हम कहते हैं, खत्म हो भ्रष्टाचार। RJD कहती है, भ्रष्टाचार हमारा अधिकार।
हम कहते हैं ‘आत्मनिर्भर बिहार’। RJD कहती है केवल ‘अपना परिवार’।

Share This Article