NEWSPR DESK- मैट्रिक पास करने वाले बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है।इंटर में नामांकन अब शूरू हो गया। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल OFSS Bihar.in खोला गया है।
छात्र-छात्राओं ने ओएफएस की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है। हालांकि, सर्वर के स्लो रहने की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के उपरांत प्रथम चरण के लिए विद्यालय का आवंटन 8 मई को होगा। 15 मई तक छात्र-छात्राओं को आवंटित विद्यालय में नामांकन कराने का समय निर्धारित किया गया है।
इसके बाद 16 मई से विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसमें द्वितीय चरण का नामांकन 30 जून और तृतीय चरण का नामांकन 15 जुलाई तक होगा।