बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी,82.9% स्टूडेंट पास, पूर्णिया का लाल बना टॉपर

Patna Desk

NEWS PR DESK पटना : बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है 82.9% स्टूडेंट पास हुए हैं। बता दें कि कॉलेज 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। पूर्णिया के शुभंकर प्रदेश के टॉपर बने उन्होंने 500 मे 489 अंक प्राप्त किए हैं।

दूसरे टॉपर वैशाली के आदर्श हैं जिन्होंने 500 में 488 अंक हासिल की है। थर्ड टॉपर जमुई के आदित्य और मधुबनी के सुमन कुमार पूर्व, सारण की पलक कुमारी और वैशाली की साजिया चारो ने 486 अंक हासिल किए है। कुल चार लाख छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की तो वही 5 लाख छात्र-छात्राए सेकंड डिवीजन पास हुए हैं।

Share This Article