NEWSPR DESK- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और प्रदेश के प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए यह दावा किया है कि जो अभीतक तीन चरणों के चुनाव हुए हैं उसमें सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 14 सीटों पर जनता ने अपने मत का प्रयोग कर दिया है लेकिन, इन 14 सीटों पर जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है। इसमें दो राय नहीं है कि 2014 से लेकर अब तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में लोगों की आस्था अभी बरकरार है और लोगों का मानना है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी देश की दशा और दिशा बदल रहे हैं विकसित भारत बना रहे हैं। तीन चरणों में हुए चुनाव में बिहार के लोग जाति-धर्म से उठकर राष्ट्रहित और विकास के पैमाने को सर्वोपरि मानते हुए वोट कर रहे हैं और आने वाले बाकी के चार चरणों में भी बिहार की जनता का रुख यही रहने वाला है। जो संकल्प बिहार की जनता और देश की जनता ने लिया है इस बार एनडीए की सरकार को 400 पार सीट जिताना है तो उस ओर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि एनडीए के सभी घटक दल पूरी तरह से मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। सभी मिलकर एनडीए की एक-एक सीटों पर काम कर रहे हैं और एक दूसरे के प्रत्याशियों को वोट दिलाने का काम कर रहे हैं। जहां-जहां भी दूसरे दल के प्रत्याशी हैं वहां एनडीए के दूसरे घटक दल के लोग पूरे जोश के साथ काम कर रहें है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां एनडीए के आधार वोट को लुभाने के चक्कर में महागठबंधन का माई (M-Y) समीकरण पूरी तरह से ध्वस्त हुआ है। वही, दूसरी तरफ एनडीए के पक्ष उन वोटरों ने भी मतदान किया है जो कभी एनडीए के परंपरागत वोटर नहीं रहे थे।
श्री मनोज शर्मा ने आगे कहा कि पहले चरण में औरंगाबाद, गया नवादा और जमुई। दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में हुए लोकसभा चुनाव में 14 सीटों 8 जदयू, 3 भाजपा दो एलजेपी और एक हम के साथियों ने चुनाव लड़ा। सभी क्षेत्रों में, सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है और इन 14 सीटों पर एनडीए का परचम लहराएगा, ऐसी उम्मीद है। जो रिपोर्ट मिल रहे है उससे प्रतीत होता कि जिस वोट बैंक पर महागठबंधन दावा किया करता था, वह एनडीए के पक्ष में आ गए है, महागठबंधन का परंपरागत वोट बैंक छिन्न भिन्न हो गया है।
भाजपा प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि बिहार का पूरा चुनाव एक तरफा हो चुका है। तीन चरण तो महज झांकी है बाकी चार चरणों में भी इसी तरह के परिणाम आएंगे। एनडीए जिस तरह से मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है वहीं, महागठबंधन के घटक दल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में श्री नरेंद्र मोदी जी का की गारंटी का जादू चल रहा है और लोगों को श्री नरेंद्र मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है और यही वजह है की बिहार की जनता महागठबंधन के उम्मीदवारों को पूछ तक नहीं रही है। एनडीए घटक दलों की एकता के सामने महागठबंधन के दल चुनावी मैदान में कही नही है। इस बार बिहार से श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए 40 में 40 सीट यहां की जनता जीता रही है।