बिहार: भीषण गर्मी में जलसंकट से जूझ रहे लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों पर लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक तरफ पूरा प्रदेश और भागलपुर इन दिनों लू के थपेड़ों और भीषण गर्मी से जूझ रहा। वहीं दूसरी ओर पाक माह रमजान के दौरान भागलपुर शहरी क्षेत्र से सटे मुस्लिम बाहुल्य पंचायत शाहजंगी और इस्लामपुर के लोग भीषण जल संकट के दौर से गुजर रहे हैं। बोरिंग खराब रहने के कारण इन दोनों पंचायत के लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा।

पिछले 15 दिनों से परेशानियों का सामना करने वाले स्थानीय लोगों का गुस्सा आज सड़क पर उतार पड़ा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जल रखने का बर्तन लेकर शाहगंज -इस्लामपुर सड़क पर उतरे और जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी हम लोगों का पाक माह रमजान चल रहा है।

जिस समय खुदा की इबादत को लेकर हमेशा पाक साफ रहना पड़ता है। उसी समय भीषण जल संकट के कारण उन लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द बोरिंग ठीक नहीं कराया गया और सुचारू ढंग से जल संकट का हल नहीं निकाला गया तो आक्रोश पूर्व प्रदर्शन किया जाएगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article