NEWSPR डेस्क। छपरा के मशरक में भीड़तंत्र ने तीन लोगों को चोरी के आरोप में जमकर पीटा है। मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में एस एच-73 पर मंगलवार की मध्य रात्रि में ग्रामीणों की भीड़ ने तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर घायल कर डाला। मौके पर थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार विपिन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और भीड़ के चंगुल में रस्सियों से बंधे तीन लोगों को बचा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और उनकी जान बचाई।
मामले में पुलिस की जांच जारी है। घायलों की पहचान में भोजपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के स्व छबीला यादव का 61 वर्षीय पुत्र बगेला यादव, सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकीलपुर गांव निवासी सीता राम राय का 28 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार राय और यूपी के देवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर अवनी गांव निवासी सुदामा यादव का 23 वर्षीय पुत्र प्रदधुमण यादव हैं।
घायलों ने बुधवार को बताया कि वे सिवान के भीखा बाध से गाय खरीद कर पिक अप वैन पर लोड कर एस एच-73 से मशरक के रास्ते पटना के बख्तियारपुर मवेशी मेला में बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी पिक अप वैन पर ही एक गाय बैठ गई। जिसको मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सड़क किनारे उतार फिर से चढ़ाया जा रहा था। उसी समय ग्रामीणों द्वारा मवेशी चोर के संदेह मात्र पर हल्ला मचा। मारपीट की जानें लगी और बिना कोई पुख्ता साक्ष्य जुटाए तीनों को रस्सी से बाध मारपीट की जानें लगी।
हंगामा की खबर पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार विपिन कुमार ने तीनों मवेशी व्यापारी को ग्रामीणों की चुंगल से छुड़ा कर जान बचाई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीन मवेशी व्यापारी को ग्रामीणों के द्वारा मवेशी चोर समझ कब्जे में लेकर मारपीट की जानें लगी। जिसमें गश्ती दल को भेज तीनों को भीड़ की चुंगल से छुड़ा लिया गया। घटना में घायल मवेशी व्यापारी के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। जिसमें दर्जनों लोगों को मारपीट के लिए आरोपित किया, वहीं उन लोगों के पास नगदी लूटने की भी लिखित शिकायत थाना पुलिस में दर्ज करायी हैं मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
छपरा से मनीष की रिपोर्ट