NEWSPR डेस्क। मुंगेर की रहने वाली मिस शिखा ने पटना में आयोजित ग्लोरिया मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर शहर का नाम रौशन किया है। शिखा ने यह कंपटीशन 300 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया। शिखा के फर्स्ट रनर अप चुने जाने के बाद उसके परिवार के लोग काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
शिखा की प्रारंभिक शिक्षा मुंगेर में ही हुई और उसके बाद शिखा फैशन डिजाइन में स्नातक एफडीडीआइ नोएडा से कर रही है। दो भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर शिखा को बचपन से ही मॉडलिंग का काफी शौख था। इस शौख का उसके परिवारवालों ने काफी सपोर्ट किया। शिखा ने मीडिया को बताया कि उसके परिवार वालों ने खास कर मां और बड़ी बहन ने काफी सपोर्ट किया है।
जब वह नोयडा में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी तभी उसकी बड़ी बहन ने उसे इस प्रतियोगिता के बारे में उसे बताया और आज वह फर्स्ट रनर अप का खिताब जीत चुकी है। इसके साथ ही बताया कि प्रतियोगिता का टैलेंट राउंड 31 मार्च को हुआ था। एक अप्रैल को फोटो शूट की प्रतियोगिता हुई। जिसके बाद ग्रूमिंग, टैलेंट हंट फोटो शूट के बाद 2 अप्रैल को फिनाले हुआ। इससे पहले भी मुंगेर में मॉडलिंग में अपना परचम लहराया है। डॉक्टर नेहा गुप्तृ, गुनोफर मोकिम, रिचा झा और स्याना यादव का नाम इस लिस्ट में शामिल है ।