NEWSPR डेस्क। मानसून के आगमन से ही मौसम ने करवट बदली है। बता दें कि दिल्ली सहित उत्तर भारत, पूर्वोत्तर समेत पश्चिमी इलाकों में भी मानसून सक्रिय हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में बरसात होने का अंदेशा है।
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार समेत देश के कई इलाकों में भारी और छिटपुट वर्षा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण पूर्वोत्तर के प्रदेशों में जहां जबर्दस्त बारिश होगी, वहीं बिहार और झारखंड में हल्की या भारी बरसात की संभावना जतायी गई है।
मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार बिहार के बांका, मोतिहारी और झारखंड में बंगाल से सटे इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक मानसून का जबर्दस्त असर देखने को मिल सकता है। विभागीय अनुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में 19 और 20 जून को मानसून का जबर्दस्त असर देखने को मिलेगा। जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसकी वजह से इन इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।