NEWSPR डेस्क। कुछ दिनों के मुकाबले आज कोरोना के आंकड़ों में थोड़ी कमी आई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार में कोविड के कुल 388 केस आए हैं। वहीं पटना में 19 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है।
आज पटना एम्स में कुल 274 लोगों की कोरोना जांच हुई। 274 लोगों की जांच में 19 लोग पॉजिटिव पाए गए। कल पटना में 202 नए मामले सामने आए थे। रोज मिलने वाले नए संक्रमित की संख्या पिछले दो दिनों से कम होते जा रहा है। इसी के साथ राज्य में 2641 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं देश भर में अब दो सौ करोड़ का टीकाकरण पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में विगत 24 घंटों में 1,35,150 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,23,571 मरीज ठीक हुए हैं। लोगों को अभी भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।