बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Patna Desk

 

बिहार में इन दिनों मौसम सुहावना है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है साथ ही हीट वेव से भी राहत है. नमी वाली पूर्वा हवा लोगों को राहत दे रही है. 12 मई तक मौसम का मिजाज यही रहने की संभावना है. इस मौसम में गर्मी से तो राहत है लेकिन आकाशीय बिजली गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. इस वजह से आज बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज तो वहीं बाकी के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े ना रहें.

आज यानी 09 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में हवा की गति भी झोंके के साथ 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Share This Article