NEWSPR DESK:बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय होते ही जिले के कई नदियों में तूफान आ चुका है। हिलसा और करायपरसुराय प्रखंड के लोकायन नदी और गिरियक प्रखंड के सकरी नदी में भी लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हालाकि अभी नालंदा जिले की अन्य नदिया अभी भी सूखी है। नदियों के जल स्तर बढ़ने से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
वहीं कहीं गांव में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई।हिलसा के लोकायन नदी का पानी घुसने से हिलसा के राढी छिलका के पास तटबंध टूटने से बेलदारी और मुशाढी गांव में करीब दर्जनों घरों लोकायन नदी का पानी घुस गया। हालांकि हिलसा एसडीओ लगातार इलाके में घूम घूम कर जायजा ले रहे है। राहत की बात यह है कि अभी तक इसमें किसी के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है लेकिन फिर प्रशासन पूरी तरह नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट मोड पर है। जिन इलाकों में पानी के बहाव के कारण तटबंध टूटा है उन इलाकों में फिलहाल बोरे में मिट्टी को भरकर राहत का काम शुरू किया गया है।ताकि पानी की फ्लो को रोका जा सकें।