बिहार में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, नीतीश सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Sanjeev Shrivastava

बिहार में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी है. मंगलवार को नीतीश सरकार ने आलाधिकारियों की हाई लेवल बैठक बुलाई है. मीटिंग में सूबे में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा होगी. इसके बाद और अंतिम तौर पर लॉकडाउन पर सहमति बनाई जाएगी. राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले राज्य स्तर पर तेजी से बढ़े हैं.


लॉकडाउन पर विचार
राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार पूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रही है. मंगलवार तक इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. बता दें प्रदेश में पहली बार राज्य सरकार ने 23 मार्च की रात से लॉक डाउन प्रभावी किया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन किया. जिसकी मियाद दो बार बढ़ाई गई.

वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक

जून महीने में जहां एक दिन में पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार 200 से 250 थी, उसने जुलाई महीने में रफ्तार पकड़ ली है. यह रफ्तार अब रोज 1100 से 1200 केस तक पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 जुलाई को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कई जिले के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंस से बैठक की थी.

Share This Article