बिहार में कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान की टिप्पणी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क : बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामलें को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करते हुए कहा कि बिहार प्रदेश में हर रोज़ नये अपहरण, हत्या, रंगदारी एवं लूटपाट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है| यह चिंता का विषय है। अपराधी भय मुक्त होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दिन-दहाड़े अपराधियों द्वारा प्रदेश की सड़कों पर मौत का तांडव मचाया जा रहा है। दलितों एवं जनप्रतिनिधियों की हत्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है साथ ही अगामी पंचायत चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधिओं को भी टारगेट कर हत्या की जा रही है। हाल के दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी (2020 मनिहारी विधानसभा) अनिल उरॉव की अपहरण करके हत्या कर दी गई। कटिहार नगर निगम के मेयर सह दलित नेता शिवराज पासवान की हत्या कटिहार जिले के बीच सड़कों पर आम लोगों के बीच गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। पूर्व में भी कटिहार जिले के दलित मेयर भरत भुषण पासवान की भी हत्या हुई थी। इसी तरह बिहार के विभिन्न जिलों में भी अपराधियों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बिहार में कानून व्यवस्था का राज समाप्त हो चुका है। प्रदेश के अमन पसंद लोगो का जीवन जीना मुश्किल हो गया है। अब यहां लोग भगवान भरोसे जीने को मजबूर हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दलितों की हत्या होने पर पीड़ित परिवारों में से एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की गई थी| जो कि अभी तक प्रदेश मे लागू नही हुआ है। बिहार के दलित, महादलित अपने को ठगा जैसा महसूस कर रहे हैं।

अतः महामहिम से सादर निवेदन है कि बिहार सरकार को निर्देशित कर दलित की हत्या के पश्चात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुरूप पीड़ित परिवारों के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की सुनिश्चित की जाये तथा बिहारियों के हित में बिहार प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित करने की कृपा की जायें। प्रतिनिधि मंडल में बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी, प्रधान महासचिव श्री संजय पासवान, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, संगठन मंत्री संजय सिंह, श्रीमती इन्दू कश्यप मौजूद थे।

Share This Article