बिहार में कोरोना का कहर जारी, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची गई 8 हजार के पास

Sanjeev Shrivastava

बिहार के 15 जिलों में मंगलवार को 81 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और दो संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7974 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 54 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सारण निवासी 45 साल के पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह पहले से ही कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। वहीं, समस्तीपुर निवासी 43 साल की महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने बताया कि बिहार में अबतक 6027 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में 81 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें  औरंगाबाद में 5, बाँका में 9, भागलपुर में 3, भोजपुर में 1, दरभंगा में 1, जमुई में 2, जहानाबाद में 1, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 6, पटना में 5, समस्तीपुर में 30, सारण में 1, सीवान में 4, सुपौल में 4 और वैशाली में 5 नए संक्रमित मिले। अबतक 15 जिलों में इन संक्रमितों की पहचान की गई है।

Share This Article