बिहार में कोरोना को लेकर पुरानी पाबंदियां रहेंगी लागू, 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री ने अहम बैठक की । जिसके बाद तमाम गाइडलाइंस को 6 फरवरी तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। यानि कि पहले से जो पाबंदियां हैं। वह बरकरार रहेंगी। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्विटर हैंडल से दी गई है।

बता दें कि पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आज दूसरे दिन हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिहार में पुरानी गाइडलाइन लागू रहेगी। 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी। शादी विवाह को लेकर पहले जो पाबंदियां लगी थी वही जारी रहेगी। राज्य में कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार के लिए गये फैसले के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।

Share This Article