बिहार में गर्मी का सितम जारी है। आसमान से मानो आग बरस रहा हो। लोगों को घर से दोपहर के वक्त बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। वहीं पूरे बिहार में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रह रहा है और यह स्तिथि फिलहाल 30 अप्रैल तक बनी रहेगी।
20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा पांचवा हवा चलने से तापमान में और वृद्धि होगी। मोतिहारी,भोजपुरी,छपरा जमुई,शेखपुर, मुजफ्फरपुर जैसे कल 20 जिले हीट वेव की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर के 12:00 से लेकर 3:00 बजे तक हीट वेव की वजह से हीट स्ट्रोक हो सकता है। जिस वजह से लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। वहीं अगर घर से बाहर निकलते हैं तो खाली पेट ना निकले और पानी पीकर निकलें।