नीतीश कुमार ने की NDA छोड़ने की घोषणा, इस्तीफे के बाद दिया ये बड़ा बयान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही। जहां नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही विधायकों के समर्थन-पत्र के साथ मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया। बता दें कि बिहार में NDA की सरकार गिर चुकी है। इसी के साथ बिहार में नए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जिसके लिए पहले सी ही कई नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दे दी है। राजद कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल बन चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार किया है। नीतीश ने NDA छोड़ने की घोषणा भी की है। नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमारी पार्टी की बैठक में सभी सांसद,राज्यसभा सांसद सभी विधायक,विधान पार्षद और पार्टी के नेता शामिल हुए। बैठक में फैसला हुआ कि हम लोगों को एनडीए छोड़ देना चाहिए। इसको लेकर हमलोगों ने एनडीए छोड़ने का फैसला किया। राज्यपाल को हमने एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया है

Share This Article