NEWSPR डेस्क। नवादा में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल मचाया है। बता दें कि छात्रों ने पहले तो सड़कों पर आगजनी की। रेल मार्ग को बाधित किया। जिसके बाद उपद्रवियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय को निशाना बनाया। बीजेपी दफ्तर में पहले तोड़फोड़ के बाद कार्यालय में उपद्रवियों ने आग लगा दी।
बताया जा रहा कि अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान नवादा के अतउआ में स्थित बीजेपी दफ्तर पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर और अंदर आगजनी की। इसके साथ ही पत्थरबाजी की खबर है। जिसमें कार्यालय बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आगजनी के कारण टेबल, कुर्सी और भवन को काफी नुकसान पहुंचा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह प्रदर्शन कहीं से भी जायज नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर उपद्रवी तत्व गलत काम कर रहे। ऐसे उपद्रवियों से पुलिस को सख्ती से निपटने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर भी हमला किया गया। जो बेहद ही दुरभाग्यवपूर्ण है। बता दें कि सुबह से ही छात्रों ने बवाल मचा रखा है।