बिहार में तीन चरणों में होगा चुनाव28 अक्टूबर, 3 व 7 नवंबर को मतदान, 10 नवंबर को होगी मतगणना…

NewsPR Live

BUXAR – प्रथम चरण में होने वाले मतदान की चुनावी प्रक्रिया आज से प्रारभ हो गया । बक्सर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस ब्रीफ जारी कर दी जानकारी । चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं. इसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है ।

चुनाव तीन फेज़ में होगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर तथा तृतीय चरण का मतदान 7 नवंबर व मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 71 सीटों, दूसरे चरण में 94 सीटों तथा तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा. आज से और अब से हर राजनीतिक दल और भावी उम्‍मीदवार इसके पालन के लिए बाध्‍य होग ।

वैसे इस बार बिहार में चुनाव ऐसे वक्‍त में हो रहे हैं जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है. ऐसे में चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए अपनी गाइडलाइन भी जारी की है. इसके मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए कोई तामझाम नहीं होगा. प्रत्याशी ऑनलाइन पर्चा दाखिल कर सकेंगे. घर-घर चुनाव प्रचार की इजाजत होगी लेकिन इसमें पांच से ज्‍यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. रोड शो जैसे कार्यक्रमों में काफिले में 5 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होगा.

इसके अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से जारी कोविड-19 गाइडलाइन्स के सख्‍ती से पालन का निर्देश दिया गया है. नोडल हेल्थ ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर कोताही बरतने वालों पर एक्‍शन हो सकता है. मार्ग निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान सैनिटाइजर, फेस मास्क, गलब्‍स, थर्मल स्कैनर, और फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा ।

प्रथम चरण मतदान के लिए एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नामांकन , 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी , 12 अक्टूबर तक नाम वापसी और 28 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गईं है ।आज से आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू कर दी गई ।

Share This Article