बिहार में दौड़ेंगी ट्रेनें, जानिए क्या है शर्तें…

Sanjeev Shrivastava

PATNA: कोरोना काल के बीच एक राहत की खबर आई है बता दें बिहार में एक साथ 20 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति सरकार की ओर से दे दी गई है. सरकार ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से इन सभी गाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है इसमें उनके टाइम टेबल के साथ-साथ गाड़ियों के परिचालन को लेकर सारी सूचनाएं दी गई है.

गौरतलब है कि पूरे देश में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट और जेईई की परीक्षा आयोजित हो रही इसी महीने। इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार के मुताबिक किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने का फैसला लिया गया है

साथ ही औपको बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों के लिए कुछ नियमों की भी जानकारी दी है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परिचालित की जा रही इन विशेष ट्रेनों से यात्रा के दौरान सभी यात्री अनिवार्य रूप से मास्क/फेस कवर पहनें तथा एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें। हर समय कोविड-19 से बचाव व उसकी रोकथाम हेतु जारी मानक निर्देशों का पालन करें।

Share This Article